बड़हरिया . प्रखंड के रघुनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विधायक श्याम बहादुर सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि व कक्षा दशम में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि वितरित की गयी. विदित हो कि विद्यालय की 378 छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक राशि बांटी गयी.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राएं मनोयोग पूर्वक पढ़े और अपने जीवन को सार्थक बनाएं ताकि वे किसी की मुहताज न रहें. श्री सिंह ने कहा कि मार्च तक चहारदीवारी निर्माण के साथ +2 के लिए भवन का निर्माण कर लिया जायेगा.
मौके पर प्रधानाध्यापक हरेंद्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व शिक्षक बाबूलाल यादव, नारायण सिंह, करुणाकांत दूबे, अभय कुमार शर्मा, राकेश कुमार पांडे, धीरजेश कुमार, राजीव रंजन, धनंजय कुमार, मो. क्यामुद्दीन सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.