21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस वितरण को ले सड़क पर उतरे लोग

सीवान : शुक्रवार को जब उपभोक्ता गोपालगंज रोड स्थित गैस एजेंसी के गोदाम पर गैस लेने पहुंचे तो गोदाम पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि अब पुराने नंबर पर गैस नहीं मिलेगा. आज हाथों हाथ नंबर लगायें और नयी दर से गैस प्राप्त क रें. अब सब्सिडी की राशि खाते में जायेगी. और पहले पूरा […]

सीवान : शुक्रवार को जब उपभोक्ता गोपालगंज रोड स्थित गैस एजेंसी के गोदाम पर गैस लेने पहुंचे तो गोदाम पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि अब पुराने नंबर पर गैस नहीं मिलेगा. आज हाथों हाथ नंबर लगायें और नयी दर से गैस प्राप्त क रें. अब सब्सिडी की राशि खाते में जायेगी. और पहले पूरा पैसा देने पर ही गैस मिलेगी.
इस बात पर ग्राहक भड़क गये और वहां हंगामा करने के बाद जेपी चौक पहुंच कर रोड को जाम कर दिया. ग्राहकों के आक्रोश से जेपी चौक पर स्थित पार्वती गैस एजेंसी के कर्मचारी कार्यालय बंद कर भाग खड़े हुए.
तीन घंटे तक होती रही नारेबाजी : जेपी चौक पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही और लगभग चार किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया, जिसमें आम आदमी, स्कू ली बच्चे, एंबुलेंस आदि घंटों फंसे रहे.
मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम, ट्रैफिक प्रभारी फेराज हुसैन व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग समझने को तैयार नहीं थे और लगातार नारेबाजी चलती रही.नारेबाजी व जाम का नेतृत्व भाजपा नेता दीप नारायण सिंह कर रहे थे. उन्होंने सदर एसडीओ पर एजेंसी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग तीन घंटे तक जाम लगने के बाद भी प्रशासन सुधी नहीं ले रहा है.
दिसंबर की बुकिंग पर पुरानी दर पर होगी आपूर्ति : दिसंबर माह के अंत तक रीफिल बुकि ंग करानेवाले उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर सब्सिडी दर पर पुरानी प्रक्रिया के तहत ही मिलेगा.
सदर सीओ धर्मनाथ बैठा ने यह आदेश देते हुए कहा कि उन्हें फिर एक बार नंबर लगाना नहीं पड़ेगा.ग्राहकों को होम डिलिवरी कर गैस की आपूर्ति की जायेगी.उपभोक्ता गोदाम से भी गैस ले सकते हैं.परची की बाध्यता नहीं है. मोबाइल पर प्राप्त मैसेज पर ही डिलिवरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें