27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड पर भारी पड़ा नववर्ष के स्वागत का उत्साह

उत्साह : सभी उम्र के लोगों ने नये साल का अपने-अपने अंदाज में किया स्वागत, बच्चों में दिखा विशेष उत्साह सीवान : नूतन वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की, जिसके चलते कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर में लोगों का तांता लगता रहा.मां के दरबार में […]

उत्साह : सभी उम्र के लोगों ने नये साल का अपने-अपने अंदाज में किया स्वागत, बच्चों में दिखा विशेष उत्साह
सीवान : नूतन वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की, जिसके चलते कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर में लोगों का तांता लगता रहा.मां के दरबार में पूजा-अर्चना के साथ अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए मां की विशेष आराधना की. अधिक भीड़ के चलते यहां मेले-जैसा माहौल बना रहा. इसके अलावा शहर के गांधी मैदान के समीप स्थित बुढ़िया माई की मंदिर पर भी लोग की भारी भीड़ उमड़ी.
शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर व फत्तेपुर स्थित दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. महेंद्र नाथ धाम पर तो उत्सव का माहौल रहा.यहां पूजा के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पिकनिक का भी लुत्फ उठाया.
आधी रात से ही पटाखे की सुनायी पड़ने लगी गूंज : बुधवार की रात 12 बजते ही नये वर्ष की शुरुआत होते ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया. रात में घंटो पटाखों की तेज आवाज ने अन्य लोगों को नये वर्ष के आगमन का एहसास कराया.इसके बाद शहर में कई स्थानों पर विशेष ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा कर युवाओं ने डीजे पर नृत्य कर नये वर्ष का स्वागत किया. वहीं नये वर्ष के स्वागत के उत्सव के रंग में भंग करते कुछ अति उत्साही युवक भी दिखे.
फूलों के गुलदस्ते की रही मांग : नये वर्ष के स्वागत के साथ ही एक-दूसरे को भेंट स्वरूप फूल व उपहार देने की परंपरा रही है.यह परंपरा प्रत्येक वर्ष और लोकप्रिय होती जा रही है.इस बार जेपी चौक समेत अन्य स्थानों पर मौजूद फूलों की दुकानों पर ग्राहकों की सुबह होते ही भीड़ लग गयी. भीड़ में शामिल खरीदारों में युवाओं व युवतियों की संख्या अधिक रही. लोगों ने भेंट देने के लिए बुके भी खरीदे. इसके अलावा गिफ्ट खरीदने के लिए संबंधित दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ जमी रही.
डीजे पर झूमते रहे बच्चे व नौजवान : नये वर्ष के स्वागत का लोगों में अलग-अलग अंदाज दिखा.डीजे पर रात भर कई स्थानों पर युवा व बच्चे थिरकते रहे.नयी बस्ती, जेपी चौक, महादेवा, श्रीनगर, रामराज्य मोड़, सिसवन ढाला समेत अन्य स्थानों पर डीजे लगाये गये थे, जहां बुधवार की रात से ही जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया था.
विभिन्न गीतों के साथ डीजे पर नृत्य करते युवाओं में नये साल के स्वागत का खूब उत्साह दिखा.इस दौरान खूब पटाखे भी फोड़े गये, जिसकी गूंज घंटों सुनायी पड़ती रही. सिसवन ढाला किरानी बाबू के हाता में थिरकन डांस एकेडमी के प्रशिक्षणार्थियों ने जम कर जश्न मनाया, जिसमें शाहिद, अरमान, रफी, आलोक, मुकेश, प्रिया, पुनिता, अन्नु, अर्पण, सौम्या आदि शामिल थे.
फूलों के बाजार में रही विविध किस्में : नव वर्ष के प्रथम दिन फूलों की दुकानों पर ग्राहकों की अधिक भीड़ रही. नव वर्ष को लेकर इसके कारोबारियों ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी.जेपी चौक के समीप मौजूद आधा दर्जन दुकानों में सबसे अधिक भीड़ लगी रही. दुकानदार महेश प्रसाद मल्होत्र ने कहा कि इस बार ठंड अधिक होने के कारण गत वर्ष से आशा के अनुकूल कारोबार नहीं रहा.
फूल प्रति पीस दर
गुलाब 10 रुपये
ग्लाइड 15 रुपये
जलबेरा 10 रुपये
आरकेट 30 रुपये
अस्टर पांच रुपये
गेंदा 10 रुपये
गुलदस्ता 40 से 400 रुपये तक
पैकिंग गुलाब 12 से 15 रुपये
टाउन हॉल में हुआ रंगारंग कार्यक्रम : नववर्ष की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार व डीसीएलआर गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणोश वंदना के साथ सपना द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर की गयी. इस दौरान भारतीय महिला फुटबॉल अंडर 16 की कैप्टन अमृता को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें