35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर लौट रहे अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली

मैरवा . थाना क्षेत्र के उपाध्याय छापर गांव के समीप मंगलवार की शाम बाइक से घर लौट रहे अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना में बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. गुठनी थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी जितेंद्र यादव उर्फ […]

मैरवा . थाना क्षेत्र के उपाध्याय छापर गांव के समीप मंगलवार की शाम बाइक से घर लौट रहे अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना में बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. गुठनी थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी जितेंद्र यादव उर्फ लुल्हा (43) मैरवा से सटे उपाध्याय छापर में किराये के मकान में परिवार सहित रहते हैं. देर शाम मैरवा से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच सीवान – मैरवा मार्ग पर गांव के समीप बाइक से आये दो बदमाशों ने जितेंद्र पर फायर झोंक दिया. जितेंद्र की बांह में गोली लगने पर वह गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जितेंद्र को तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. करेंट लगने से युवक घायलसीवान . मंगलवार को पचरुखी थाना क्षेत्र के पिनर्थु गांव में करेंट लगने से रंजीत राम (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. विद्युत पोल पर चढ़ कर तार जोड़ते समय रंजीत हादसे का शिकार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें