28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में रहेगी छुट्टियों की बहार

वर्ष में 19 दिन है छुट्टियों का अवसरवर्ष में सात बार है लंबे अवकाश का अवसरप्रथम राष्ट्रपति के जन्म दिन पर पहली बार मिलेगा अवकाशवर्ष में सर्वाधिक शनिवार को हैं पांच छट्टियांसीवान . नये वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों ने नये वर्ष में छुट्टियों […]

वर्ष में 19 दिन है छुट्टियों का अवसरवर्ष में सात बार है लंबे अवकाश का अवसरप्रथम राष्ट्रपति के जन्म दिन पर पहली बार मिलेगा अवकाशवर्ष में सर्वाधिक शनिवार को हैं पांच छट्टियांसीवान . नये वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों ने नये वर्ष में छुट्टियों के अवसर का लाभ उठाने के लिए उसकी गणना शुरू कर दी है. वर्ष 2015 में घोषित शासकीय अवकाश की संख्या 19 है.लंबी छुट्टी मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए वर्ष भर में सात बार ऐसे अवसर आयेंगे. शनिवार या सोमवार को कोई पर्व या अन्य छुट्टियों के चलते रविवार को अतिरिक्त अवकाश लेकर तीन दिनों तक छुट्टी का मजा ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस बार रविवार को अवकाश के अवसर काफी कम हैं. एक साथ तीन दिनों के अवकाश के स्थिति में लोग लंबी सैर पर जाने का लाभ उठा सकते हैं.वर्ष 2015 की प्रमुख छुट्टियांदिनांकदिनछुट्टी26 जनवरीसोमवारगणतंत्र दिवस06 मार्चशुक्रवारहोली28 मार्चशनिवाररामनवमी02 अप्रैलगुरुवारमहावीर जयंती03 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे 14 अप्रैलमंगलवारडॉ आंबेडकर जयंती01 मईशुक्रवारमई दिवस04 मईसोमवारबुद्ध पूर्णिमा18 जुलाईशनिवारईदउल फितर15 अगस्तशनिवारस्वतंत्रता दिवस05 सितंबरशनिवारश्रीकृष्ण जन्माष्टमी 24 सितंबरगुरुवारबकरीद02 अक्तूबरशुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती22 अक्तूबरगुरुवारदशहरा24 अक्तूबरशनिवारमुहर्रम 10 नवंबरमंगलवारदीपावली 25 नवंबरबुधवारगुरु नानक जयंती03 दिसंबरगुरुवारडॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती25 दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें