फोटो-25-स्वागत को लेकर तैयार रेस्टोरेंट.बच्चों से लेकर युवाओं में विशेष उत्साह अलग-अलग अंदाज नया साल मनाने की हो रही तैयारीसीवान . नव वर्ष के स्वागत की हर तरफ तैयारी शुरू हो गयी है. नववर्ष पर जश्न मनाने का लोगों का अलग-अलग अंदाज होता है. ऐसे में उसी योजना के तहत तैयारी भी चल रही है. नववर्ष के उत्साह को बाजार अपने कारोबार के रूप में भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहता है.लिहाजा होटल व रेस्टोरेंट तथा गिफ्ट की दुकानों को कारोबारी संवारने में लगे हैं. वहीं नये वर्ष के स्वागत को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है. साल के प्रथम दिन पिकनिक मनाने की परंपरा रही है.ऐसे में नये वर्ष का आगमन करीब आते ही चहल-पहल भी बढ़ गयी है.प्रमुख पिकनिक स्पॉट-यमुनागढ़,बड़हरिया-महेंद्रनाथ धाम,मेंहदार-राजेंद्र स्टेडियम,सीवान-राजेंद्र पार्क,सीवान-प्रथम राष्ट्रपति राजंेद्र प्रसाद का जीरादेई निवासहोटल व रेस्टोरेंट ने की तैयारीनव वर्ष के स्वागत को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है.शहर के बबुनिया मोड़,रेलवे स्टेशन रोड व राजेंद्र पथ पर मौजूद होटल व रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है.नव वर्ष के स्वागत के मौके को लेकर होटल व रेस्टोरेंट की विशेष तैयारी की जा रही है. इन्हें विशेष रूप से सजाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
नव वर्ष के जश्न की शुरू हुई तैयारी
फोटो-25-स्वागत को लेकर तैयार रेस्टोरेंट.बच्चों से लेकर युवाओं में विशेष उत्साह अलग-अलग अंदाज नया साल मनाने की हो रही तैयारीसीवान . नव वर्ष के स्वागत की हर तरफ तैयारी शुरू हो गयी है. नववर्ष पर जश्न मनाने का लोगों का अलग-अलग अंदाज होता है. ऐसे में उसी योजना के तहत तैयारी भी चल रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement