गोरेयाकोठी . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सह शीत शिविर का शनिवार को समापन हो गया. शिविर में समापन भाषण को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रांत प्रचारक स्वांत रंजन ने हिंदू समाज व भारत को सशक्त बनाने का आह्वान किया. संघ के स्वयंसेवकों का प्रमुख उद्देश्य देश सेवा व मानव मात्र की सेवा के लिए समर्पित रहना है.
श्री रंजन ने कहा कि जब-जब हिंदू व सनातन धर्म कमजोर हुआ है, भारत पर विदेशी ताकतों का प्रभाव बढ़ा है. प्रखंड मुख्यालय के नारायण गुरुकुल परिसर में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा आयोजित शीत शिविर सह प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया था.
मौके पर सांसद ओम प्रकाश यादव, भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिटू सिंह, विभाग प्रचारक राजा राम, महा विद्यालय प्रमुख मनोरंजन कुमार, अरविंद कुमार सिंह, राजीव रंजन पांडे, प्रभात रंजन, अशोक कुमार सिंह,देवेश कांत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.