सीवान . प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के महत्व को ध्यान में रखते हुए शहर के राजा सिंह कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे ने की.
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत भारतीय राज व्यवस्था, इतिहास, सामान्य विज्ञान, खेलकूद, सामान्य ज्ञान एवं अद्यतन घटनाओं पर आधारित प्रश्न छात्रों से पूछे गये. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो राम सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, प्रो राकेश कुमार सिंह, हरेराम प्रसाद व अर्चना कुमारी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजीत कुमार तिवारी, द्वितीय स्थान राहुल कुमार कुशवाहा, तृतीय स्थान मुन्ना कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निक्की कुमारी, हेमंत कुमार, जितेंद्र कु मार, आकाश दीप, विनायक, अशोक, दिव्यांशु, नीलम, खुशबू, सीमा, पूजा व काजल आदि शामिल हुए. संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ श्याम शंकर प्रसाद गुप्ता ने किया.