हसनपुरा : एमएच नगर थाने के अरंडा नोनियाडीह गांव में गुरुवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक व्यक्ति को लोहे की रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया गया. घायलावस्था में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि गुरुवार की देर शाम ध्रुपनाथ महतो व राजेश महतो के बीच बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी.
मारपीट के दौरान राजेश महतो समेत आधा दर्जन लोगों ने ध्रुप महतो को लाठी–डंडे व रॉड से मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के भाई जगरनाथ महतो ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर राजेश महतो पिता मदन महतो सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार मारपीट होने के क्रम में ध्रुप को दिल का दौरा पड़ गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर कुछ ग्रामीण जमीन विवाद में मारपीट होने की बात कह रहे हैं.