27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुरा प्रख्ंाड में पोशाक राशि वितरण 24 से

हसनपुरा . प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में आगामी 24 दिसंबर से छात्र-छात्राओं में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति तथा मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत राशि का वितरण किया जायेगा़ यह जानकारी प्रख्ंाड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र ने दी़ श्री मिश्र ने कहा कि पूरे विद्यालयों में यह कार्यक्रम पांच जनवरी तक कर […]

हसनपुरा . प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में आगामी 24 दिसंबर से छात्र-छात्राओं में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति तथा मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत राशि का वितरण किया जायेगा़ यह जानकारी प्रख्ंाड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र ने दी़ श्री मिश्र ने कहा कि पूरे विद्यालयों में यह कार्यक्रम पांच जनवरी तक कर लिये जायेंगे़ समाहरणालय सीवान के ज्ञापांक 2248 दिनांक 17़12़14 के आदेशानुसार प्रख्ंाड के संबंधित विद्यालयों में पंचातयवार तिथि निर्धारित की गयी है, जिसमें मंद्रापाली, पकड़ी में 24 व 26 दिसंबर, हरपुर कोटवां, रजनपुरा में 27 व 29 दिसंबर, अरंडा, हसनपुरा में 30 व 31 दिसंबर, फलपुरा, पियाउर में दो व तीन जनवरी, शेखपुरा, उसरी बुजुर्ग, गायघाट, तेलकथु, सहुली तथा लहेजी पंचायत में चार व पांच जनवरी को राशि का वितरण किया जायेगा़ बीइओ ने कहा कि दो दिन पूर्व संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि बैंकों से अपने-अपने डिमांड की राशि के बारे में सूचना उपलब्ध करनी है, ताकि ससमय राशि का वितरण किया जा सके़30 को माले करेगा हसनपुरा प्रख्ंाड का घेराव हसनपुरा . भाकपा माले नेताओं द्वारा आगामी 30 दिसंबर को जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर हसनपुरा प्रख्ंाड का घेराव किया जायेगा़ इस आशय की जानकारी भाकपा माले दरौंदा की एरिया कमेटी के सचिव विजय उर्फ हंसनाथ राम ने एक प्रेस बयान जारी कर कही़ उन्होंने कहा कि राशन-केरोसिन से वंचित ग्रामीणों का कार्ड पुन: बनाने का आश्वासन दिया गया. राशन-के रोसिन में धांधली, गरीबों को पांच डिसमिल भूमि देने आदि जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रखंड का घेराव किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें