21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में महिला सहित आठ घायल

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. विदित हो कि मंगलवार की रात में मोहन यादव व नंद कुमार साह के परिजनों में जमीन संबंधी विवाद हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे के […]

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. विदित हो कि मंगलवार की रात में मोहन यादव व नंद कुमार साह के परिजनों में जमीन संबंधी विवाद हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे के प्रहार से एक-दूसरे को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में मीना देवी, पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार, संजय साह, हरेंद्र साह, नंद कुमार, रामनाथ यादव, चिंतम यादव घायल हो गये. पीडि़त नंद कुमार साह ने थाना कांड सं 537/14 के तहत मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें मोहन यादव, उपेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव आदि को आरोपित किया गया है. वहीं मोहन यादव ने थाना कांड सं 538/14 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसमें सुदर्शन साह, पंकज कुमार, संजय साह व हरेंद्र साह को आरोपित किया है. पुलिस मामले का छानबीन कर रही है.40 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तारबड़हरिया . थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में बुधवार की रात में अवैध शराब के एक कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया. विदित हो कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर हरदोबारा निवासी दिनेश मांझी को 40 लीटर महुआ की शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने थाना कांड संख्या 540/14 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसमें शराब के व्यवसायी दिनेश मांझी को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें