नौतन . थाना क्षेत्र के सेमरिया में तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए नौतन अंचल पदाधिकारी जफरूदीन , थानाप्रभारी रामज्ञा राय सहित बीएमपी जिला पुलिस बल पदाधिकारी पूरे गांव में गश्त कर रहे हैं. वहीं सभी आरोपित फरार हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मालूम हो कि बच्चों के विवाद में दो पक्षों में भिडं़त हो गयी थी,जिसमें एक पक्ष के राम नक्षत्र सिंह, हरिबंस सिंह व हेमंत सिंह को गोली व चाकू से घायल कर दिया था. घायलों का इलाज पटना में चल रहा है.40 किलो का अजगर बरामद नौतन . क्षेत्र के मठिया बंका मोड़ सड़क के किनारे खेत से ग्रामीणों के सूचना पर थानाप्रभारी रामाज्ञा राय, सीओ विमल कुमार घोष, बीडीओ जफरूद्दीन ने पहुंच कर अजगर को बरामद कर थाने ले आये और वन विभाग को सूचना दे दी है.आग में गृह स्वामी सहित भैंस जलीनौतन . थाना क्षेत्र के विचला खलवा गांव निवासी पारस भगत के घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें घर में रखे हजारों रुपये मूल्य की अनाज, कपड़े जल कर राख हो गये. वहीं पलानी में बंधी भैंस भी जल कर बुरी तरह घायल हो गयी. भैंस को बचाने के क्रम में घर मालिक पारस भगत भी झुलस गये. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
BREAKING NEWS
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में तनाव जारी
नौतन . थाना क्षेत्र के सेमरिया में तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए नौतन अंचल पदाधिकारी जफरूदीन , थानाप्रभारी रामज्ञा राय सहित बीएमपी जिला पुलिस बल पदाधिकारी पूरे गांव में गश्त कर रहे हैं. वहीं सभी आरोपित फरार हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मालूम हो कि बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement