सीवान : शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार की देर रात ओवरब्रिज के नजदीक दो अपराधियों ने एक ड्राइवर से नकदी और मोबाइल छीनने का प्रयास किया.विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसके पैर में गोली मार दी. परिजनों ने उसे इलाज […]
सीवान : शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार की देर रात ओवरब्रिज के नजदीक दो अपराधियों ने एक ड्राइवर से नकदी और मोबाइल छीनने का प्रयास किया.विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसके पैर में गोली मार दी.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 519/14 शेख मुहल्ला निवासी रुस्तम बारी के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली निवासी मंटु मियां और सोनू मियां को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार वह गाड़ी चलाने का काम करता है. वह अपने वाहन मालिक के रेनुआं स्थित आवास पर गाड़ी लगा कर पैदल अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान डीएवी मोड़ के नजदीक ओवरब्रिज के पास उसे घेर कर दोनों रंगदारी मांगने लगे और मारपीट करने लगे. उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया और पैर में गोली मार दी. वह किसी तरह जान बचा कर घर पहुंचा, जहां उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया गया. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.