सीवान . भाकपा माले के महासचिव विनोद मिश्र की 16वीं बरसी जिला कार्यालय सहित सभी प्रखंडों में मनायी जायेगी. जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि बरसी के दिन सदस्यों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा, उसके बाद उनके चित्र पर फूल माला चढ़ायी जायेगी. उसके बाद शहीद व निधन हुए साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय खुर्माबाद, नौतन प्रखंड के गंगा मोड़, जीरादेई प्रखंड के जामापुर, बंका मोड़, मैरवा में हरेराम कॉलेज, गुठनी प्रखंड के केल्हरूआ, दरौली प्रखंड के किशुन पाली, आंदर , रघुनाथपुर के राजपुर मोड़, हुसैनगंज प्रखंड के सरेयां, हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा कार्यालय, सिसवन प्रखंड के चैनपुर, दरौंदा के कोथुआ, पचरुखी प्रखंड के नथनपुरा, बड़हरिया प्रखंड के तीन भेडि़यां, गोरेयाकोठी प्रखंड के सरेया आदि जगहों पर सदस्यों द्वारा बरसी मनायी जायेगी. 14 वां निरंकारी संत समागम का 25 कोसीवान . राजकीय मध्य विद्यालय तरवारा चौधरी पट्टी के प्रांगण में 14 वां निरंकारी संत समागम 25 दिसंबर को आयोजित होगा. संत समागम में बिहार सहित यूपी एवं दिल्ली से महात्मा शामिल होंगे. संत समागम की अध्यक्षता जोनल इंचार्ज एनके पी वर्मा ज्ञान प्रचारक करेंगे. समागम के आयोजक महात्मा नारायण कुमार, महात्मा तारकेश्वर सिंह, योगेंद्र सिंह आदि संत समागम को सफल बनाने में जुट गये हैं. महात्मा नारायण कुमार ने बताया कि संत समागम में यूपी के बलिया जिले के गीतकार राकेश राणा, पंडित सुदर्शन मिश्र, दिनेश कुमार आदि भी भाग लेंगे.
माले मनायेगा विनोद मिश्र की 16 वीं बरसी
सीवान . भाकपा माले के महासचिव विनोद मिश्र की 16वीं बरसी जिला कार्यालय सहित सभी प्रखंडों में मनायी जायेगी. जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि बरसी के दिन सदस्यों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा, उसके बाद उनके चित्र पर फूल माला चढ़ायी जायेगी. उसके बाद शहीद व निधन हुए साथियों की याद में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement