सीवान . निर्भया कांड के दो वर्ष पूरे हो गये और 16 दिसंबर को घटी उस नृशंस घटना की याद ताजा हो उठी, जिससे मानवता शर्मसार हो उठी थी. इस कांड में शामिल लोगों को सजा न्यायालय द्वारा मिल चुकी है और अब इंतजार है, तो उसके अंजाम तक पहुंचने का. इस घटना के बाद पूरा देश आंदोलित हो उठा था और इस संबंध में कड़ा कानून भी बना था.
परंतु आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले दिनों गोपालगंज की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का मामला खासा चर्चा में रहा. नगर के गोपालगंज मोड़ से अगवा कर इस छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद फिर उसे नगर के लक्ष्मीपुर से दुबारा अपहरण का मामला सामने आया और घटना के करीब दो माह बाद वह देवरिया रेलवे स्टेशन से बरामद हुई थी. इन दोनों दर्ज मामलों में पुलिस की कार्रवाई चल रही है और कुछ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, तो कुछ फरार हैं. अब भी पीडि़ता और उसके परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं.