तरवारा(सीवान) : जीबीनगर थाना परिसर में एक अजीबो-गरीब दृश्य उस समय देखने को मिला जब एक प्रेमी युगल साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए एक-दूसरे से लिपट कर रोते नजर आये. उन्हें ऐसा करता देख मौके पर दर्जनों की संख्या में बजारवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
इधर थाने पर जुटी भीड़ को देखकर पुलिस को वहां खड़े लोगों को डांट-फटकार का भगाना पड़ा. बतादें कि प्रेमी जामो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी है और उसकी प्रेमिका सादिकपुर गांव निवासी है. शुक्रवार को प्रेमी ने तरवारा पुलिस को सूचना दी कि मेरी पत्नी को जबरन उसके घर वाले लेकर जा रहे हैं.
सूचना पाकर पुलिस हरकत में आ गयी और दोनों को पकड़ थाने लेकर चली आयी. दारोगा एमपी सिंह ने दोनों प्रेमी युगल से पूछताछ की तो मामला प्रेस प्रसंग का निकला. कुछ ही देर बाद युवती के घर वाले मौके पर युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया. इसको को लेकर सीवान न्यायालय में परिवाद दर्ज किया गया है. प्रेमिका के पिता सत्येंद्र साह ने बताया कि दोनों भेंट करने के लिए चकमा देकर पुलिस को बुलाया है.
वहीं प्रेमी पुलिस के समक्ष कह रहा था कि मैंने आठ माह पहले युवती से कोर्ट में शादी रचा ली है. इस पर पुलिस ने कागजात प्रस्तुत करने को कहा तो वह नहीं कर सका. बाद में पुलिस ने न्यायालय में दर्ज मुकदमा का काफी मांगा तो उन्होंने भी कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया. पुलिस ने प्रेमी युगल से एक लिखित बांड बना कर माता-पिता के हवाले कर दिया.