17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने किया हंगामा

फोटो नंबर-9-हंगामा करते वार्ड पार्षद महुआ. नवगठित महुआ नगर पंचायत की सारी प्रक्रियाएं आठ माह पूर्व होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किये जाने से आक्रोशित वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष कौशल्या देवी के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में ही घंटों हंगामा कर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके पूर्व वार्ड […]

फोटो नंबर-9-हंगामा करते वार्ड पार्षद महुआ. नवगठित महुआ नगर पंचायत की सारी प्रक्रियाएं आठ माह पूर्व होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किये जाने से आक्रोशित वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष कौशल्या देवी के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में ही घंटों हंगामा कर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके पूर्व वार्ड पार्षदों की एक बैठक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पीएल एकाउंट, बीआरजीएफ 13 वे वित्त का एकाउंट, सभी वार्ड पार्षदों का खाता खोलने, चतुर्थ वित्त आयोग का खाता खोलने एवं सप्ताह के सभी दिन कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर रोष जताया गया. पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण इस क्षेत्र की गरीब, असहाय एवं आम लोगों को सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ता है. उन लोगों ने यह भी कहा कि पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण आय, आवासीय, जाति एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र बनवाने को आये छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को परेशानी होती है. पार्षदों ने बैठक एवं प्रदर्शन के माध्यम से खुलेआम चुनौती दी कि अगर पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिये तो जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें हटाने की मांग की जायेगी, अन्यथा तीव्र आंदोलन के माध्यम से चक्का जाम एवं प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष नीलम देवी, रवींद्र कुमार रवि, आशा सिंह, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार सिंह, मंटू बाबू, मुनेश्वर दास, अनिल गुप्ता, श्री भगवान चौधरी के साथ अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें