फोटो नंबर-8-संत समागम में उपस्थित संत वैशाली. संत स्वयं को पहचानें और अपनी शक्ति का सदुपयोग करें क्योंकि किसी समाज को किसी धर्म को समाप्त करना होता है, तो सबसे पहले उसकीसंस्कृति पर प्रहार किया जाता है. आज वहीं हो रहा है. ऐसा नहीं होने देना है. यह बात गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय संत समागम समारोह में आये देश-दुनिया के संतों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने हमारे देश को बरबाद कर दिया है. आज जरूरत है देश के तमाम साधु एवं संत को एकजुटता के साथ धर्म द्रोही समाज विरोधी एवं शहर विरोधी के खिलाफ आवाज उठाने की. उन्होंने कहा कि बिहार के मठ मंदिरों व धार्मिक समस्याओं की संपत्ति को तहस -नहस करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने साधु संतों से अपील करते हुए कहा कि अंत:करण की चेतना को जागरूक कर अधर्म का नाश करना होगा, तभी हिंदू धर्म की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्र म वैशाली में होंगे. उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड का अध्यक्ष कोई संत ही होना चाहिए. मठ विशेष के उत्तराधिकारी इस मठ की परंपरानुसार उस मठ के मठाधीश ही करेंगे. निर्णय मठ के अधीन रहेगा जिसमें धार्मिक न्यास बोर्ड को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. धार्मिक न्यास बोर्ड के आय और व्यय में पारदर्शिता होनी चाहिए. सभा का संचालन अमिय भूषण ने किया तथा सभा की अध्यक्षता महंत रंगनाथचार्य ने की. सभा को पंडित रामा शंकर शास्त्री, हरि चरण भारती, राम नरेश भक्त, अवध किशोर दास, मुरारी दास, फलहारी बाबा, जगन्नाथ दास सहित कई गण्यमान्य लोगों ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
संत अपनी शक्ति का उपयोग करें : आदित्यनाथ
फोटो नंबर-8-संत समागम में उपस्थित संत वैशाली. संत स्वयं को पहचानें और अपनी शक्ति का सदुपयोग करें क्योंकि किसी समाज को किसी धर्म को समाप्त करना होता है, तो सबसे पहले उसकीसंस्कृति पर प्रहार किया जाता है. आज वहीं हो रहा है. ऐसा नहीं होने देना है. यह बात गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement