सीवान .नगर के अतसुआ मोड़ के समीप एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया. एजेंसी के पास पटाखों के भंडारण का लाइसेंस भी नहीं था. बताया जाता है कि गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक वाणिज्य कर पदाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने अतसुआ रोड स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी लिमिटेड में छापेमारी की, तो वहां बड़ी खेप बरामद हुई. श्री मिश्र ने बताया कि बिना लाइसेंस इस तरह से पटाखे रखना अवैध है. प्रबंधक के विरुद्ध कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्र मोहन शर्मा के निर्देश पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व भादवि के तहत सराय ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं सहायक वाणिज्य कर पदाधिकारी ने टैक्स चोरी के संदर्भ में भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि इस तरह की छापेमारी पूरे प्रदेश में की गयी है. जिला सशस्त्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रामनुज प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी.
पटाखों के अवैध भंडारण को ले विभाग ने की छापेमारी
सीवान .नगर के अतसुआ मोड़ के समीप एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया. एजेंसी के पास पटाखों के भंडारण का लाइसेंस भी नहीं था. बताया जाता है कि गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक वाणिज्य कर पदाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement