40 एएनएम के सर्टिफिकेट जांच में मिले अस्पष्टसीएस कार्यालय में जांच की चिट्ठी पहुंचते ही मचा हड़कंपपत्र को गोपनीय रख कर लीपापोती में जुटे कर्मचारीकरीब तीन सौ नवनियुक्त एएनएम के सर्टिफिकेट गये थे जांच मेंसीवान . वर्ष 2007 और 2008 में बहाल हुईं करीब तीन सौ एएनएम के सर्टिफिकेट जांच में करीब 60 एएनएम के सर्टिफिकेट जाली तथा करीब 40 के अस्पष्ट मिले हैं. करीब तीन-चार दिनों पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय में जब विभाग की चिट्ठी आयी, तो हड़कंप मच गया.जांच के बाद विभाग जांच में जाली व अस्पष्ट आवेदन वाली एएनएम के नामों की सूची विभाग ने सीएस कार्यालय के अलावा जहां एएनएम प्रतिनियिुक्त हैं, वहां भी भेजी जा रही है. विभाग का कोई कर्मचारी इस संबंध में मुंह नहीं खोलना चाह रहा है. बताया जाता है कि सिविल सर्जन कार्यालय में इसके पहले भी विभाग के उस पत्र को एक कर्मचारी गोपनीय तरीके से ला कर लीपापोती की तैयारी में जुट गया है. विभागीय पत्र जो सीएस को भेजा गया है, उसका भी पता नहीं चल रहा है. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि पत्र को दबा दिया गया है तथा विभाग के अधिकारी इस चिंता में पडे़ हैं कि क्या किया जाये. जिन एएनएम का नाम जाली प्रमाण पत्र व अस्पष्ट की सूची में है, वे जुगाड़ में है कि किसी तरह नौकरी बचायी जा सके. कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की चिट्ठी पहुंच गयी है. लेकिन वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसे दबा दिया गया है. इस संबंध में पक्ष जानने के लिए सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार चौधरी के मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं दूसरी ओर विभाग के ही एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को गोपनीय रखा गया है.
BREAKING NEWS
जांच में 60 एएनएम के प्रमाणपत्र मिले जाली
40 एएनएम के सर्टिफिकेट जांच में मिले अस्पष्टसीएस कार्यालय में जांच की चिट्ठी पहुंचते ही मचा हड़कंपपत्र को गोपनीय रख कर लीपापोती में जुटे कर्मचारीकरीब तीन सौ नवनियुक्त एएनएम के सर्टिफिकेट गये थे जांच मेंसीवान . वर्ष 2007 और 2008 में बहाल हुईं करीब तीन सौ एएनएम के सर्टिफिकेट जांच में करीब 60 एएनएम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement