22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की तीन बाइकों के साथ पांच गिरफतार

असांव . थाना क्षेत्र के सलाहपुर व आंदर थाना क्षेत्र के पचबेनियां गांव में बुधवार की रात्रि छापेमारी कर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों ने क्षेत्र में हुई अलग अलग मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर पुलिस […]

असांव . थाना क्षेत्र के सलाहपुर व आंदर थाना क्षेत्र के पचबेनियां गांव में बुधवार की रात्रि छापेमारी कर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों ने क्षेत्र में हुई अलग अलग मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर पचरुखी थाना क्षेत्र के आलापुर से भी तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों में सलाहपुर के जीवन कुमार साह , पचबेनिया के विवेक कुमार पांडे, आलापुर के आशुतोष कुमार सिंह, सतीश तिवारी व सुनील कुमार सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार चोरों को पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.बीडीओ ने की छापेमारी असांव . गुरुवार को आंदर प्रखंड क्षेत्र के असांव बाजार में बीडीओ पन्नालाल व बीएओ अशोक कुमार सिंह ने खाद दुकानों की जांच की. उसके बाद किसानों के बीच सरकारी दर यूरिया का वितरण कराया. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुकानदार किसानों के बीच अधिक दर पर खाद बेच रहे हैं. इस कार्रवाई से किसानों के बीच खुशी की लहर है.एक दिवसीय धरना दियाजीरादेई . गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक दिवसीय धरना जिला पार्षद शीतल पासवान के नेतृत्व में दिया. धरना के दौरान नेताओं ने बीडीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को एक मांगपत्र भी सौंपा. मौके पर रवींद्र भारती, सुजीत कुशवाहा, जयनाथ यादव, मंटु कुशवाहा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें