21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी की हड्डियों से भरा पिकअप वैन पलटा, सनसनी

तरवारा : सीवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग एसएच 73 पर सोमवार की अहले सुबह जलालपुर गांव के समीप मवेशी की हड्डियों से भरा एक पिकअप वैन टायर के बलास्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया. टायर के बलास्ट की आवाज पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये. इसी बीच काफी कुहासा होने के कारण गाड़ी […]

तरवारा : सीवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग एसएच 73 पर सोमवार की अहले सुबह जलालपुर गांव के समीप मवेशी की हड्डियों से भरा एक पिकअप वैन टायर के बलास्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया. टायर के बलास्ट की आवाज पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये. इसी बीच काफी कुहासा होने के कारण गाड़ी का ड्राइवर मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा.
बाद में रोड के किनारे हड्डी बिखरी देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा सीवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना जैसे ही जीबी नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बिहारी सिंह को मिली, वे सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग नहीं माने. बाद में इस घटना की सूचना किसी ने एसपी विकास वर्मन को दी, तो श्री वर्मन के निर्देश पर अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा व सहायक अवर निरीक्षक राम सागर सिंह बल के साथ पहुंचे.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने रोड के किनारे बिखरी मवेशी की हड्डियों को ट्रैक्टर पर लाद कर भलुआड़ा गांव के समीप गंडक नहर के तट पर जेसीबी के सहारे जमीन में गड़वा दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस बाबत अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा ने बताया कि गाड़ी चालक की पहचान कर ली गयी है. स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें