19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख की सामग्री हुई नष्ट

* बिना सूचना विभाग ने छोड़ा दाहा नदी में पानीसीवान : बिना किसी सूचना के विभाग ने दाहा नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे नदी पर बन रहे पुल के लिए रखी गयी करीब 50 लाख की सामग्री नष्ट हो गयी. वहीं निर्माण कार्य भी काफी धीमी गति हो रहा है. इधर ठेकेदारों में विभाग […]

* बिना सूचना विभाग ने छोड़ा दाहा नदी में पानी
सीवान : बिना किसी सूचना के विभाग ने दाहा नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे नदी पर बन रहे पुल के लिए रखी गयी करीब 50 लाख की सामग्री नष्ट हो गयी. वहीं निर्माण कार्य भी काफी धीमी गति हो रहा है.

इधर ठेकेदारों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. बता दें कि रघुनाथपुर विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक विक्रम कुंवर की पहल से क्षेत्र से गुजर रही दाहा नदी पर पांच जगहों पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. चार जगह प्रधानमंत्री सेतु योजना के तहत 57 मीटर पुल व एक जगह नाबार्ड योजना के तहत 100 मीटर पुल निर्माण कार्य हो रहा है.

ठेकेदारों ने निर्माण कार्य को काफी तेज गति से शुरू करवाया. अभी काम ने जोर भी नहीं पकड़ा था कि गंडक विभाग ने बिना किसी सूचना के दाहा नदी में पानी छोड़ दिया.इससे पुल निर्माण के लिए पांचों जगहों पर रखी गयी लगभग 50 लाख की सामग्री, जिसमें बालू, सीमेंट, छड़ व सेंटरिंग के सामान आदि पानी की भेंट चढ़ गये. यही नहीं कामकाज भी बाधित हो गया. वर्तमान में पुल निर्माण का कार्य कच्छप गति से हो रहा है.

नतीजन एक वर्ष में तैयार होने वाले पुल के निर्माण में कुछ और समय लग जायेगा. इधर पुल का निर्माण करा रहे ठेकेदारों में गंडक विभाग के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि विभाग ने बिना सूचना दिये पानी छोड़ दिया, जिससे हमलोगों को नुकसान उठाना पड़ा है और कामकाज भी बाधित हुआ है.

* इन जगहों पर हो रहा है पुल का निर्माण
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आंदर में नाबार्ड योजना के तहत 100 मीटर पुल का निर्माण करीब छह करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. पुल के बन जाने से लोग आसानी से रघुनाथपुर से सीवान की दूरी तय कर लेंगे.

हसुआ-रेनुआ दाहा नदी पर करीब ढाई करोड़ की लागत से 57 मीटर पुल का निर्माण हो रहा है. इसके बन जाने से सीवान बाइपास, जो मैरवा व गोपालगंज के लिए जाता है, उससे होकर यात्री अपनी यात्रा पूरी करेंगे. गायघाट पीयाउर में बन रहे पुल से हसनपुर से लेकर गायघाट की दूरी सुगमता से तय होगी. हसनपुरा से एक किमी दूर स्थित मरघट में भी दाहा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है. इसी तरह माधवापुर से बखरी को जोड़ने के लिए दाहा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है.

* पानी आ जाने के चलते कच्छप गति से चल रहा कार्य
* विभाग के प्रति ठेकेदारों में आक्रोश
* क्षेत्रीय विधायक की पहल पर विधान सभा क्षेत्र में पांच जगहों पर दाहा नदी पर बन रहा है पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें