असांव : बाजार से घर लौट रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे आसपास के लोग सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
इधर मौत की सूचना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. थाना क्षेत्र के पचबेनिया गांव निवासी रोहित राम (30) पिता स्व रामबचन राम सोमवार की शाम पास स्थित बाजार की तरफ गया था. देर रात करीब नौ बजे वह बाजार से घर लौट रहा था.
अभी वह गांव के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में आसपास के लोग उसे सदर अस्पताल ला रहे थे. लेकिन रास्ते में रोहित ने दम तोड़ दिया.