हुसैनगंज . थाना क्षेत्र की खानपुर पंचायत के मुखियापति दूधनाथ भगत ने पंचायत के फाजिलपुर निवासी चम्पा देवी से इंदिरा आवास के प्रथम भुगतान में जबरदस्ती डरा-धमका कर 11 हजार घूस ले ली. इस संबंध मंे बीडीओ मो आशिफ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.जामो बाजार से आज जायेगा श्रद्धालुओं का जत्थाजामो . जिले के बड़हरिया स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित विराट संत सम्मेलन सह धर्म संसद में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था जामो बाजार से भाजपा के जिला मंत्री मनोज गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को जायेगा. श्री गुप्ता ने क्षेत्र के बरहोगा कोठी, हेतिमपुर, जगदीशपुर, जामो बाजार,भादा, इमिलिया मोड़, पलटुहाता , राछोपाली, रामपुर, बहादुरपुर, आलमपुर, हबीबपुर, सदरपुर, बालापुर, कुड़वा सहित दर्जनों गांव का दौरा किया. मौके पर कन्हैया गिरि, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदीप सोनी, नितेश सोनी, प्रमोद सोनी, हरेराम गुप्ता, मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मुखियापति ने ली 11 हजार घुस
हुसैनगंज . थाना क्षेत्र की खानपुर पंचायत के मुखियापति दूधनाथ भगत ने पंचायत के फाजिलपुर निवासी चम्पा देवी से इंदिरा आवास के प्रथम भुगतान में जबरदस्ती डरा-धमका कर 11 हजार घूस ले ली. इस संबंध मंे बीडीओ मो आशिफ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.जामो बाजार से आज जायेगा श्रद्धालुओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement