बसंतपुर/ बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पिटल रोड स्थित शंकर सिंह मार्केट में चल रहे मां अल्ट्रासाउंड को मानक के अनुरूप खरा नहीं उतरने पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने उसे सील कर दिया. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस रद्द होने के बावजूद चल रहा था. इसलिए इसे सील करना पड़ा.
इस मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ जेपी प्रसाद व एसआइ आरपी सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे. जिला मलेरिया पदाधिकारी व डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने स्थानीय पीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद, प्रबंधक एसरारूल हक, डॉ अशरफ अली, डॉ नूरूल हक, डॉ रवि कुमार सहित सभी चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.
वहीं बसंतपुर बाजार स्थित शिवम अल्ट्रासाउंड में जांच टीम ने छापेमारी की और अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया. बड़हरिया के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गयी. श्री सिन्हा ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए मुझे मजिस्ट्रेट बनाया गया था.