सीवान : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन में वर्ष 2014 में हाइ स्कूल से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों के बीच 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी खुर्शीद आलम अंसारी ने चेक दे कर की.
उन्होंने बताया कि यह राशि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर, एक दिसंबर, दो दिसंबर को भी चेक का वितरण किया जायेगा. छात्रों को अपने साथ जाति प्रमाणपत्र, अंक प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र की छाया प्रति अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अभिप्रमाणित करा कर लानी है. इस मौके पर नाजिर रामसेवक साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.