21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले के बंद का रहा मिला-जुला असर

सीवान : बगहा गोली कांड के खिलाफ में भाकपा माले सहित वामदलों के बिहार बंद का गुरुवार को जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला. बंद शांति पूर्ण रहा. हालांकि जिले के पचरुखी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ देर हिरासत में रखा. भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया के […]

सीवान : बगहा गोली कांड के खिलाफ में भाकपा माले सहित वामदलों के बिहार बंद का गुरुवार को जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला. बंद शांति पूर्ण रहा. हालांकि जिले के पचरुखी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ देर हिरासत में रखा.

भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया के नेतृत्व में शहर में एक विरोध मार्च निकाला गया. वहीं माले कार्यकर्ताओं ने सीवान स्टेशन पहुंच कर डाउन जनसेवा एक्सप्रेस को कुछ देर तक रोकने का प्रयास किया. बंद के दौरान शहर के जेपी चौक पर मीडिया से बात करते हुए जिला सचिव ने कहा कि सदन में बहुमत सिद्ध करने के बाद नीतीश सरकार घमंडी व तानाशाह हो गयी है.

सामाजिक न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली सरकार की पुलिस बगहा में निदरेष आदिवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर रही है. श्री चौरसिया ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में प्रत्येक वर्ष गोलीकांड को अंजाम देकर निदोर्षों की हत्या की जा रही है.

2011 में फारबिंसगंज, 2012 में औरंगाबाद व मधुबनी एवं अब 2013 में बगहा गोलीकांड. जिला सचिव ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ भाकपा माले गांव – गांव में संघर्ष करेगी.

इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, ऐपवा जिला सचिव सोहिला गुप्ता, सुजीत सोमानी, जयशंकर पंडित, सुमन कुशवाहा, जयनाथ यादव, युगल किशोर ठाकुर, बच्च प्रसाद, हंसनाथ राय, शीतल पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

हसनपुरा संवाददाता के अनुसार बुधवार को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव व रामजनम साह के नेतृत्व में सीवान-सिसवन मार्ग को हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के समीप घंटों जाम रखा.

इस मौके पर सोबराती अंसारी, विशुन देव भगत, लालजी यादव, ममन यादव, कमल यादव सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे. रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार भाकपा माले के बंद का रघुनाथपुर में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बाजार व सरकारी प्रतिष्ठान सामान्य दिन के तरह खुले रहे.

पचरुखी संवाददाता के अनुसार बिहार बंद के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को प्रखंड कार्यालय के समीप जाम कर दिया. माले कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को कुछ देर तक रोकने का प्रयास किया.

लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारी सीताराम पासवान के समझाने-बुझाने पर माले कार्यकर्ता स्टेशन से हटे, वहीं माले कार्यकर्ताओं ने जयकरण महतो के नेतृत्व में अपनी गिरफ्तारी दी. गिरफ्तारी देनेवालों में कमल देव यादव, जमुना सिंह, मुन्ना नट, ललन साह, योगेंद्र प्रसाद, समीर कुमार सहित 20 कार्यकर्ता शामिल थे.

जीरादेई संवाददाता के अनुसार माले कार्यकर्ताओं ने जामापुर बाजार में प्रखंड सचिव शिवजी साहनी के नेतृत्व में बंद को सफल बनाने का प्रयास किया. इस मौके पर जिला पार्षद शीतल पासवान, सुजीत कुशवाहा, रवींद्र भारती, सुरेंद्र यादव, गौतम सिंह सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे.

मैरवा संवाददाता के अनुसार लाल बहादुर कुशवाहा के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने गुठनी मोड़ व मैरवा धाम पर जाम कर बंद को सफल करने का प्रयास किया. इस मौके पर ब्रजेश राम, मुखिया ओम प्रकाश राम, जीशान अंसारी, जयराम यादव, शिवनाथ सिंह, ओसिहर यादव सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे. दरौली संवाददाता के अनुसार माले नेत्री मालती राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बंद कराया.

इस मौके पर शिवनाथ राम, बबन राजभर, अनिल यादव,खेलावन राम, रामजनम राम सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे. सिसवन संवाददाता के अनुसार माले कार्यकर्ताओं ने चैनपुर बाजार में रामबालक पासवान के नेतृत्व में बंद को सफल करने का प्रयास किया.

तरवारा संवाददाता के अनुसार बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के सचिव के रामाशंकर चौरसिया व किसान नेता लक्ष्मी कुशवाहा के नेतृत्व में सीवान बंसतपुर मार्ग को जाम कर दिया गया. इस मौके पर भगवान चौबे, रामनारायण प्रसाद, जमादार मांझी, रामाकांत पासवान, द्वोरिका राम सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे.

लोजपा कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

सीवान त्न गुरुवार को बगहा गोली कांड के खिलाफ आयोजित बिहार बंद का नैतिक समर्थन करते हुए लोजपा कार्यकर्ताओं ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम नाथ शर्मा के नेतृत्व में बंद के समर्थन में सीवान की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मौके पर छात्र नेता अलसउद अहमद, अधिवक्ता मनोज कुमार अनूप, डॉ शाकिर हुसैन, अल्ताफ हुसैन, शैलेंद्र चौबे, ओम प्रकाश पासवान, सेराज अहमद, नागेंद्र पासवान, अमजद अली, जीतेंद्र पासवान, रिजवान अहमद, मानदेव मांझी आदि उपस्थित थे.

यूथ फेडरेशन ने किया समर्थन

बिहार बंद के समर्थन में अखिल भारतीय नौजवान संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक सफी अहमद के नेतृत्व में आंदर बाजार व हुसैनगंज बाजार को बंद कराया. इस मौके पर मो. इरफान, राजू साह, मो. नसीफ अहमद, बिनोद चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें