गुठनी (सीवान) : गुठनी थाने के गोहरुआ के पास सड़क पार कर रहे एक बच्चे को एक जीप ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
गोहरुआ गांव निवासी दयाशंकर पटेल गांव से कुछ दूर स्थित अपने खेत में काम रह रहे थे. इसी बीच उनका पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु खेत में आ गया. पिता से मिल कर प्रियांशु अकेले घर जाने लगा. जैसे ही वह मैहरौना-मैरवा मुख्य मार्ग को पार कर रहा था, मैहरौना की तरफ से आ रही जीप ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गयी. इससे प्रियांशु को काफी गंभीर चोट आयी.
आनन-फानन में आसपास के लोग व परिजन उसे पीएचसी पर लाये. लेकिन, तब तक उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव रख कर जाम कर दिया. मौके पर आये प्रशिक्षु दारोगा सह प्रभारी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद थानाप्रभारी ने सीओ से फोन पर बात करायी, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें.
इसी बीच माले नेता भी पहुंच गये. करीब चार घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. एसडीओ के आदेश पर सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने लोगों को समझा-बुझाया और मुआवजे के रूप में 10 हजार रुपये और 1500 रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना का पैसा देकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रियांशु तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
* मैहरौना-सीवान मार्ग पर हुई घटना
* आक्रोशित लोगों ने किया जाम
* खेत में अपने पिता से मिल लौट रहा था