सीवान: जिले के ऐसे क्षेत्र जहां विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बावजूद बिजली बिल आया है, ऐसे उपभोक्ताओं के बिल सुधार करने के लिए कैंप में आवेदन लिया गया. शुक्रवार को बिल सुधरवाने के लिए सुबह से ही उपभोक्ता कतार में खडे़ दिखे.
कार्यालय खुलते ही वे अपनी शिकायतों का आवेदन विहित फार्म में भर कर जमा किया. जिले के सभी प्रखंडों के उपभोक्ताओं के लिए एक-एक दिन का समय दिया गया है. यह शिविर जिले के विभिन्न विद्युत आपूर्ति केंद्रों पर 23 नवंम्बर तक आयोजित की जाएगी. सीवान विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में शहरी क्षेत्र के करीब सौ तथा देहाती क्षेत्रों के करीब तीन सौ उपभोक्ताओं ने सुधार के लिए आवेदन जमा किये. मौके पर कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार,एसडीओ शहरी क्षेत्र प्रदीप कुमार सुमन व एसडीओ ग्रामीण धनंजय कुमार सिंह उपस्थित थे.