हसनपुरा (सीवान) : प्रखंड के ऐसे शिक्षक, जिन्हें तीन माह पूर्व स्नातक कला प्रशिक्षण प्रवन्नति का लाभ मिला है व हाल में प्रमोशन कर दूसरे वि़द्यालयों में प्रभार लिए हैं उनका तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है़
इस बाबत डीडीओ हसनपुरा आलिम अंसारी ने बताया कि अभी जिला से एलॉटमेंट नहीं आया है. जब आयेगा तो वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा़