प्रभात इंपेक्टलिये जायेंगे शिकायत के संबंध में आवेदन सीवान . जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र भेजे जाने की शिकायत के निवारण हेतु 21 नवंबर से जिले के कई स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. बिजली बिल में गड़बड़ी के मामलों का अभियान चला कर ‘प्रभात खबर’ द्वारा खुलासा करने व शासन तथा विभाग का ध्यान आकर्षित करने का असर दिखने लगा है. जारी कार्यक्रम के तहत इस शिविर में उपभोक्ताओं से त्रुटि पूर्ण विद्युत विपत्रों की शिकायत के संबंध में आवेदन लिये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि यह शिविर 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय (ग्रामीण) में 21 को सीवान सदर, 22 को जीरादेई तथा 23 को हुसैनगंज प्रखंड के उपभोक्ता अपनी शिकायत का आवेदन जमा कर सकेंगे.विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पचरुखी में 21 को पचरुखी तथा 22 को हसनपुरा,विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बड़हरिया में 21 को, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रघुनाथुपर में 21 को रघुनाथपुर तथा आंदर, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चैनुपर में 21 को सिसवन, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महाराजगंज में 21 को दरौंदा तथा 22 को महाराजगंज, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गोरेयाकोठी में 21 को गोरेयाकोठी व बसंतपुर,विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बसंतपुर में 22 को भगवानपुर तथा 23 को लकड़ी नबीगंज, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मैरवा में 21 को मैरवा तथा 22 को नौतन, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गुठनी में 21 को तथा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दरौली में 21 को उपभोक्ता आवेदन जमा कर सकेंगे.
BREAKING NEWS
त्रुटिपूर्ण बिजली बिल के सुधार के लिए 21 से लगेगा कैम्प
प्रभात इंपेक्टलिये जायेंगे शिकायत के संबंध में आवेदन सीवान . जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र भेजे जाने की शिकायत के निवारण हेतु 21 नवंबर से जिले के कई स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. बिजली बिल में गड़बड़ी के मामलों का अभियान चला कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement