18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट जारी नहीं होने पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

फोटो: 05 बैठक को संबोधित करती बीडीओ.पंचायत समिति सदस्यों ने की बैठक सीवान . मंगलवार को सदर प्रखंड स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की. बैठक काफी हंगामेदार रही तथा सदस्यों ने बीडीओ द्वारा बैठक नहीं बुलाने के मुद्दे पर काफी शोर गुल किया. इनकी शिकायत […]

फोटो: 05 बैठक को संबोधित करती बीडीओ.पंचायत समिति सदस्यों ने की बैठक सीवान . मंगलवार को सदर प्रखंड स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की. बैठक काफी हंगामेदार रही तथा सदस्यों ने बीडीओ द्वारा बैठक नहीं बुलाने के मुद्दे पर काफी शोर गुल किया. इनकी शिकायत थी कि जब से बीडीओ ने प्रभार ग्रहण किया है, तबसे लेकर अबतक कोई बैठक नहीं बुलायी गयी है. वहीं, बीडीओ को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने का भी मुद्दा छाया रहा. जनप्रतिनिधियों की शिकायत थी कि वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से राशि के हस्तांतरण में बाधा पहुंच रही है. मकरियार पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कन्या विवाह योजना की राशि का मुद्दा उठाया. इनकी शिकायत थी कि जो चेक लाभार्थियों को दिया गया है, वह राशि के अभाव में कैश नहीं हो पा रहा है. वहीं राशन, केरोसिन, आंगनबाड़ी, खाद-बीज, इंदिरा आवास, मनरेगा,11 वीं व 12 वीं वित्त योजना एवं बीआरजीएफ सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास में अपने सहयोग व सम्मान की बात उठायी. इस अवसर पर बीडीओ मीनू कुमारी, सीओ धर्मनाथ बैठा, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रामकृष्ण सिंह, मुखिया पंकज किशोर सिंह, सुनीता देवी,सुमन यादव, रवींद्र पांडे, भीम यादव, शाबिर अली, बीडीसी संजय यादव, राम एकबाल मांझी सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें