सीवान : ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले के लिए 18 हजार आठ सौ 98 इंदिरा आवास की स्वीकृति प्रदान की है. विभाग द्वारा मिले स्वीकृति के आधार पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) सीवान ने जिले के सीवान सदर प्रखंड के लिए कुल 1247 इंदिरा आवास आवंटित किये हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सीवान सदर के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में सबसे ज्यादा 94 इंदिरा आवास व सबसे कम 40 इंदिरा आवास महुवारी पंचायत के लिए आवंटित किये गये हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में विकलांग कोटे में 36, एससी एसटी कोटे में 647, अल्पसंख्यक कोटे में 316 व सामान्य कोटे में 248 इंदिरा आवास आवंटित किये गये हैं.