सीवान : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना बिहार कृषि रोड मैप जिले में क र्मचारियों के अभाव के कारण अहिस्ता- अहिस्ता फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच रहा है. गौरतलब हो कि उद्योग विहीन जिला सीवान के लिए कृषि सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करने वाला उपक्रम है और कृषि के क्षेत्र को विकसित करने के लिए कृषि रोड मैप के माध्यम से सरकार की कई योजनाएं भी जिले में चल रही हैं.
पहले इन सभी योजनाओं के संचालन की पूरी जिम्मेवारी विषय वस्तु विशेषज्ञों (एसएमएस) के जिम्मे थी, लेकिन सरकार के द्वारा इन एसएमएस के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किये जाने के कारण आज की तिथि में जिले के सभी एसएमएस को कार्यमुक्त कर दिया गया है, जिसके कारण कृषि विभाग की लगभग सभी योजनाएं प्रभावित हो गयी हैं.
एसएमएस के नहीं होने से जिले में श्री महा अभियान व संकर धान प्रत्येक्षण हो या किसानों के बीच धान के बीज वितरण सभी बाधित हैं. हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह के निर्देशन में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व सभी पंचायत किसान सलाहकार विभाग की योजनाओं को मूर्त रूप देने में लगे हैं, लेकिन एसएमएस की कमी स्पष्ट रूप से दिख रही है.
एसएमएस के कार्यमुक्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों में चलनेवाली योजनाओं के साथ-साथ कृषि विभाग के कार्यालय भी प्रभावित हैं. सूत्र बताते हैं जिले के एसएमएस की सक्रियता की बदौलत ही किसान यांत्रिकीकरण के मामले में सीवान सूबे में आठवें स्थान पर आया जबकि सारण प्रमंडल के अन्य दो जिले 15वें व 16वें स्थान पर थे.
* क्या कहते है डीएओ
एसएमएस हमारे विभाग के महत्वपूर्ण अंग थे, उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने के कारण फिलहाल उन्हें कार्यमुक्त किया गया है. लेकिन जल्द ही सरकार उनके अनुबंध का नवीनीकरण करने जा रही है. इनके नहीं होने से विभाग की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. लेकिन पंचायात किसान सलाहकारों के सहयोग से योजनाओं को ठीक प्रकार से लाभुकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
भरत प्रसाद सिंह, डीएओ, सीवान
* विषय वस्तु विशेषज्ञों के नहीं होने से योजनाएं हो रही प्रभावित
* पंचायत किसान सलाहकारों के भरोसे चलायी जा रही योजनाएं
* अनुबंध के नवीनीकरण नहीं होने से कार्यमुक्त हो गये जिले के सभी एसएमएस