नवरात्रि के पहले ही दिन एक कन्या अपनी शक्ति दिखा कर अपहरण करने वालों के चंगुल से खुद को बचा लिया. अगवा करने वाले लोग उसे ट्रेन से यूपी ले जा रहे थे. पहले तो उसने शौच का बहाना करके फोन से घरवालों को सूचित किया, फिर बलिया स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर भागने में सफल रही. इस बीच अगवा करनेवालों ने उस पर चाकू से भी वार किया. घायल स्थिति में वह अपने परिजनों के साथ घर लौट आयी है. यह घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है.
Advertisement
बलिया स्टेशन पर ट्रेन से कूदी छात्र
नवरात्रि के पहले ही दिन एक कन्या अपनी शक्ति दिखा कर अपहरण करने वालों के चंगुल से खुद को बचा लिया. अगवा करने वाले लोग उसे ट्रेन से यूपी ले जा रहे थे. पहले तो उसने शौच का बहाना करके फोन से घरवालों को सूचित किया, फिर बलिया स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर भागने […]
गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे यह छात्र टय़ूशन पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी. इसी दौरान श्यामचक मुहल्ले के पास मैजिक वैन पर सवार तीन चार व्यक्तियों ने चाकू दिखा कर उसे अगवा कर लिया. छात्र को वैन में बिठाने के बाद अपराधियों ने उसकी नाक पर रूमाल रखा, जिससे वह बेहोश हो गयी. अपराधी उसे छपरा जंकशन ले गये और वहां से सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में सवार हो गये. ट्रेन में जब वह होश में आयी, तो शौच के बहाने शौचालय में गयी और मोबाइल से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. जब अपराधियों को इसका अंदेशा हुआ, तो जाकर शौचालय को जबरन खुलवाया और उसके बाहर निकलने पर मोबाइल छीन कर उसे तोड़ कर ट्रेन से बाहर फेंक दिया. विरोध करने पर अगवा करने वालों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इधर खबर मिलने पर परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद बलिया चले गये.
इसी बीच ट्रेन जब बलिया स्टेशन पर पहुंची, तो छात्र ने ट्रेन से कूद कर स्टेशन मास्टर के कक्ष में जाकर आपबीती सुनाई. इस दौरान किशोरी का अपहरण करनेवाले फरार हो चुके थे. स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को बुला कर छात्र को सौंप दिया. इसी बीच वहां पहुंचे परिजन छात्र को लेकर छपरा आये और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के समक्ष घटना की जानकारी दी. एएसपी ने इस मामले में भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement