35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में बाधा पहुंचाने पर सीसीए के तहत होगी कार्रवाई

पैक्स चुनाव में बाधा डालनेवालों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. यह बात डीएम कुंदन कुमार ने पैक्स चुनाव की तैयारियों एवं विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव विधि-व्यवस्था के मामले में अत्यंत संवेदनशील है. ऐसी स्थिति में असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति करना एवं उनके […]

पैक्स चुनाव में बाधा डालनेवालों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. यह बात डीएम कुंदन कुमार ने पैक्स चुनाव की तैयारियों एवं विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव विधि-व्यवस्था के मामले में अत्यंत संवेदनशील है. ऐसी स्थिति में असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति करना एवं उनके विरुद्ध सीसीए की धारा तीन के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शीघ्र भेजें. श्री कुमार ने मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर क्रॉस चेक करने का निर्देश सभी एसडीओ तथा एसडीपीओ को दिया.
सभी बूथों पर रहेगा पर्याप्त पुलिस बल
डीएम श्री कुमार ने कहा कि पैक्स चुनाव में सभी बूथों पर पुलिस बल एवं अधिकारी तैनात रहेंगे. सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है विभिन्न कोषांगों के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मत पेटिका का इस्तेमाल इस चुनाव में होगा. ऐसी स्थिति में मत पेटिका की मरम्मत एवं ग्रिसिंग संबंधित पदाधिकारी यथाशीघ्र कर लें तथा कहा कि मतपत्र विखंडन/मतदान दल डिस्पैच, मतगणना का कार्य, प्रखंड स्तर पर ही संपन्न होगा.
लगभग 800 मतदान केंद्र बनेगा
पैक्स चुनाव में कुल 800 मतदान केंद्र बनने की तैयारी है. 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाना है. जिला स्तर पर 25 सितंबर को जिला स्तर पर प्रथम प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया जायेगा. मतदान के दिन मतदान कर्मियों के लिए रिंग बस की सेवा दी जायेगी.
प्रथम चरण का नामांकन 22 से 25 सितंबर तक मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, इसुआपुर, मशरक, पानापुर प्रखंडों में होगा. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच ऋषिकेश शर्मा, डीडीसी राजीव वर्मा, अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सभी एसडीपीओ, एसडीपीओ एवं वरीय पदाधिकारी व कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें