रघुनाथपुर : स्थानीय ब्लॉक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का तीसरे दिन भी लिंक फेल हो जाने से बैंकिंग कार्य ठप रहा. बुधवार को भी जमा व निकासी करने पहुंचे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. नतीजतन उपभोक्ताओं को बैरंग वापस होना पड़ा.
मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से बैंक सेवा बाधित होने के कारण पूरे क्षेत्र में आर्थिक आपात काल की स्थिति बन गयी है. क्योंकि रविवार से ही बैंक बंद है और इन दिनों लग्न आदि होने के कारण लोगों को पैसे की काफी आवश्यकता है, और उपभोक्ता परेशान दिख रहे हैं.
बैंक प्रबंधक अंग्रेज दास ने बताया कि किसी तकनीकी कारण के चलते बैंक का कंप्यूटर सिस्टम लॉक हो गया है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है और जल्द ही सिस्टम को ठीक कर लिया जायेगा.
वहीं बैंक में सेवा बाधित होने के चलते स्थानीय मुख्यालय स्थित सरकार के उप निबंधन कार्यालय में भी निबंधन का कार्य पिछले दो दिनों से बाधित हो गया है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं प्रखंड में मौजूद एटीएम भी बंद रहे, जिससे उपभोक्ता निकासी नहीं कर सके.
* जमा-निकासी करने आनेवाले उपभोक्ता लौट रहे बैरंग
* निबंधन कार्यालय में भी कार्य हुआ बाधित
* सरकार को हो रहा लाखों रुपये का नुकसान