रघुनाथपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक पशु व्यापारी को लूट लिया. वह रात होने के कारण टारी बाजार स्थित एक विद्यालय में रुका हुआ था. तभी बदमाशों ने उसके पास मौजूद 30 हजार रुपये नकद व खरीदा गया बैल लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है.
बताते हैं कि मोतिहारी जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के महनार बरदेउ गांव निवासी पशु व्यापारी अखिलेश कुमार सिंह मंगलवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में पशु खरीदने के लिए आये थे. देर शाम अखिलेश बैल खरीद लौट रहे थे. रात होने की वजह से अखिलेश टारी बाजार स्थित मध्य विद्यालय में आराम करने लगे. तभी आधा दर्जन की संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाया.
अभी वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उनकी जेब में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिये और पास में बांधे गये खरीदे गये बैल को लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने स्थानीय थाने में पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. थानाप्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि आवेदन मिल चुका है.मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
* रात होने के कारण रघुनाथपुर के टारी गांव स्थित विद्यालय पर कर रहे थे आराम
* पूर्वी चंपारण जिले के चनपटिया गांव के निवासी हैं व्यापारी