33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में सात लोग घायल

गोरयाकोठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौली में काफी दिनों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से हुयी मारपीट में सात लोग घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया है. गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी प्रेम साह का […]

गोरयाकोठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौली में काफी दिनों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से हुयी मारपीट में सात लोग घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया है.

गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी प्रेम साह का पुत्र हीरालाल साह के परिजनों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद था. मंगलवार को एक पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा जमाने पहुंच गये. जानकारी होने पर पहुंचे दूसरे पक्ष से कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी.

इसमें एक पक्ष की ओर से प्रेम साह, पुत्र हीरालाल साह व हरिलाल साह के पुत्र लाइची साह व मंजू देवी पत्नी गतिलाल साह व सर्वेश साह पुत्र गोखुल साह घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें