सीवान : पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने पटना में सक्रिय हवाला कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक पटना से सुनील कुमार, परमहंस पाठक, राजेश कुमार गोयल व रंजीत कुमार तथा सीवान से राजेश कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है.
पटना से गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को इस बात के संकेत दिये हैं कि सीवान में और भी व्यवसायी हैं, जो बड़े पैमाने पर हवाला का काम करते हैं तथा उनका संबंध पटना के मुख्य कारोबारी पुरुषोत्तम गुप्ता से है. सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस शीघ्र ही छापेमारी कर उन व्यवसायियों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है़ बातों पर यकीन करें तो बताया जाता है कि राजेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद हवाला कारोबार से जुड़े सभी व्यवसायी भूमिगत हो गये हैं.
पुलिस ने सर्विलांस से गिरफ्तार हवाला कारोबारियों के मोबाइल नंबर का जब कॉल डिटेल्स निकाला, तो पाया कि पाकिस्तान के करीब छह मोबाइल फोन से इन हवाला कारोबारियों के पास मैसेज व कॉल आते थे, जिसके आधार पर वे पैसों का भुगतान करते थ़े गिरफ्तार सुनील कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया था कि विदेश से फोन करनेवाला व्यक्ति अपने को ‘डार्लिग’ बताते हुए निर्देश देता था़ सीवान जिले के हजारों लोग विदेशों में काम करते हैं.
इनमें से अधिकतर लोग कम पढ़े-लिखे मजदूर किस्म के लोग हैं. विदेशों में जब इन्हें वेतन मिलता है, तो वे बैंक या मनी ट्रांसफर के साथ हवाला एजेंट से भी पैसे अपने घरों को भेजते हैं. हवाला से पैसे भेजने में एक तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती़ दूसरा पैसा एजेंट घर पर लाकर दे देते हैं.
विदेशों में भारतीय बैंकों की शाखाएं खुलने व मनी ट्रांसफर की कई कंपनियों के खुल जाने से हालांकि हवाला व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है़