गोरेयाकोठी/लकड़ीनबीगंज : गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद बाजार पर श्री दिवस के अवसर पर किसानों को जागरूक करनेके लिए एक अभियान चला कर धान की रोपाई का प्रशिक्षण दिया गया.
इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कामेश्वर बैठा ने किसानों को कई जानकारियां दीं. इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष आजाद खान, राजेंद्र कुमार यादव, इमामुद्दीन अंसारी, प्रभुनाथ मिश्र, वीरेंद्र राय, सत्येंद्र कुमार यादव, हरेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे.
लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड के डुमरा पंचायत भवन पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व कृषि सलाहकार संजीव कुमार ने श्री दिवस के अवसर पर श्री विधि से धान के बीज का उपचार तथा बुआई का प्रशिक्षण दिया, साथ ही साथ कीटनाशक से बचाव की जानकारी दी. इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मुकेश मिश्र, अशोक सिंह, नंदलाल पंडित, रामदर्शन राम, जगन्नाथ साह आदि उपस्थित थे.