तरैया : एक शादी समारोह में खाना खाकर लौटे दर्जनों लोगों में फूड प्वॉयजनिंग का असर. फूड प्वॉयजनिंग के शिकार चैनपुर गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह व भीम कुमार सिंह का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है. वहीं चैनपुर गांव के दर्जनों लोगों का उपचार निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है.
Advertisement
बरात में खाना खाने से दो लोगों की हालत गंभीर
तरैया : एक शादी समारोह में खाना खाकर लौटे दर्जनों लोगों में फूड प्वॉयजनिंग का असर. फूड प्वॉयजनिंग के शिकार चैनपुर गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह व भीम कुमार सिंह का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है. वहीं चैनपुर गांव के दर्जनों लोगों का उपचार निजी चिकित्सकों के यहां […]
तरैया रेफरल अस्पताल में इलाजरत विकास कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को चैनपुर गांव से अवधेश सिंह के पुत्र दीपू कुमार की बरात सोनपुर के बैजलपुर गांव में गयी थी. बरात में खाना खाकर बरात से लौटे लगभग दर्जनों लोगों का अचानक तबियत बिगड़ने लगा. बरात से लौटे चैनपुर गांव के लगभग दर्जनों लोगों में कै-दस्त, पेट में ऐंठन, ठंड के साथ बुखार की शिकायत सभी लोगों में है.
विकास ने बताया कि सोनपुर बैजलपुर गांव में कन्या पक्ष के यहां भी लगभग सैकड़ों लोगों खाना खाने से बीमार है. जिनका इलाज हाजीपुर सदर व सोनपुर अस्पताल में चल रहा है. रेफरल अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वॉयजनिंग का मामला लगता है. विकास व भीम उपचार चल रहा है. दोनों की स्थिति अभी ठीक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement