सीवान : करीब दो साल से पिता के घर रह रही विवाहिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. उसका आरोप है कि उसके ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और मांग न पूरी होने पर उसे मारते-पीटते हैं.
इसलिए वह दो वर्ष से पिता के घर रह रही है. इस बीच ससुरालवालों ने एक भी बार उसका हाल-चाल लेने की जहमत नहीं उठायी. छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी कासिम राय की पुत्री सबीना की शादी 2007 में पचरुखी गांव निवासी कुरबान अली पुत्र नसीम के साथ उचित दान-दहेज देकर हुई थी. शादी के कुछ महीने तक ठीक-ठाक बीते.
लेकिन इसके बाद पति व सास दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे आये दिन प्रताड़ित करने लगे. यह बात सबीना ने अपने पिता से कही. काफी समझाने के बाद भी जब ससुरालवाले नहीं माने, तो पिता उसे लेकर अपने घर चले आये. इधर दो वर्ष बीत जाने के बाद जब ससुरालवालों ने सबीना का कोई हाल नहीं लिया तो सबीना के पिता 13 मई को गांव के ग्रामीणों के संग सबीना की ससुराल गये.
जहां सबीना के पति व उसके परिजनों ने उन लोगों को मारपीट कर भगा दिया. इस दौरान सबीना के मामा को गंभीर चोटें आयीं. पिता के साथ थाने पहुंची सबीना ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. यही नहीं उसने महिला थाने में भी आवेदन दिया है.