मैरवा : मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार की टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. वहीं टेंपो चालक फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को गिरा पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दिया.
Advertisement
मैरवा में टेंपो और बाइक की टक्कर में दो घायल
मैरवा : मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार की टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. वहीं टेंपो चालक फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को गिरा पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दिया. वहीं सीवान जा रहे समाजसेवी श्रीनिवास […]
वहीं सीवान जा रहे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जो घायलों की हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान रेफर कर दिया. घायल मैरवा थाना क्षेत्र के कोडरा गांव के संजय कुमार शर्मा तथा फ्रछुवा गांव के पूजन भगत है.
मानक समय के अनुसार कर्मचारी नहीं बनाते टिकट
रेल का मानक है कि चार घंटे के समय में काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को कम से कम 180 टिकट बनाना है. इससे अधिक मांग पत्र होने की स्थिति में रेल अतिरिक्त काउंटर खोलने पर विचार करेगा, लेकिन सीवान जंक्शन पर रेल के मानक के अनुसार रेलकर्मी टिकट नहीं बनाते हैं.
उन्हें रेल के मानक के अनुसार एक मिनट 33 सेकेंड में एक टिकट बनाना है, लेकिन कोई भी कर्मचारी एक टिकट बनाने में चार से पांच मिनट का समय लेता है. ऐसी परिस्थिति में न तो 180 से अधिक मांग पत्र होंगे और न अतिरिक्त काउंटर खोलने पर विचार रेल के अधिकारी करेंगे. रेल को इस बात से मतलब नहीं है कि भीड़ देखकर कितने यात्री लौट गये या जब खिड़की बंद हुई उस समय कितने यात्री कतार में खड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement