11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

88 बोतल बियर के साथ वाहन हुए जब्त

मांझी . मांझी पुलिस ने बुधवार की रात जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से 888 बोतल बियर के साथ एक स्काॅर्पियो तथा दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया. साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्काॅर्पियो का चालक अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्करों में दिघवारा थान क्षेत्र के […]

मांझी . मांझी पुलिस ने बुधवार की रात जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से 888 बोतल बियर के साथ एक स्काॅर्पियो तथा दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया. साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्काॅर्पियो का चालक अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया.

गिरफ्तार तस्करों में दिघवारा थान क्षेत्र के अनंत मिर्जापुर गांव निवासी मोहम्मद हाशिम का पुत्र मोहम्मद दानिश रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमशुद्दीन गांव निवासी नन्हक राम का पुत्र चंदन कुमार, दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार बंगरा गांव निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्र भोला कुमार सिंह तथा अनिल कुमार साह का पुत्र रवि कुमार बताये जाते हैं.
थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली के अवसर पर अवैध शराब के कारोबारी उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगायी गयी. चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक स्काॅर्पियो आ रही थी. पुलिस की जांच देखकर स्काॅर्पियो चालक मोड़ से पहले ही गाड़ी को साइड में खड़ी करके अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला.
स्कॉर्पियो खड़ी देखकर पुलिस पदाधिकारी गाड़ी के पास गये तो उसके अंदर एक युवक बैठा था तथा गाड़ी के अंदर 840 बोतल बियर लदी थी. स्कॉर्पियो में बैठे युवक से पूछताछ की गयी तो उसने शराब को दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार पर शराब की डिलिवरी करने की बात बतायी. भागे हुए चालक का नाम भी बताया.
इसी जांच के दौरान ही उत्तर प्रदेश की तरफ से दो मोटरसाइकिल से तीन तस्कर शराब लेकर आ रहे थे. दोनों मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गयी तो दोनों मोटरसाइकिल तस्करों के पास से 24-24 बोतल बियर बरामद की गयी.
दोनों जब्त शराब की मात्रा 444 लीटर बतायी जाती है. पुलिस इस मामले में गाड़ी मालिक तथा गिरफ्तार चालक तथा तस्करों के विरुद्ध नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. भागे हुए चालक तथा डिलिवरी लेने वाले धंधेबाज की गिरफ्तारी के पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुअनि जयप्रकाश पांडेय सअनि विद्यानंद मिश्रा, शिवशंकर दुबे के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें