हुसैनगंज(सीवान) : गांव में आयी बरात में ऑकेष्ट्रा देखने के दौरान दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इधर, मामला दो गुटों का होने के चलते पुलिस सतर्क हो गयी. देर शाम तक गांव में पुलिस कैंप कर रही थी. हुसैनगंज थाने की हथौड़ा पंचायत के हथौड़ी गांव निवासी शिव दयाल की बेटी की बरात रविवार को एमएचनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव से आयी हुई थी.
बरात में आकेष्ट्रा आया हुआ था. देर रात आकेष्ट्रा देखते समय फरमाइसी गीत को लेकर दो गुटों के युवक आमने-सामने हो गये. इसी बीच गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. सोमवार की दोपहर रात में कहासुनी को लेकर दोनों पक्ष गोलबंद हो गये. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें हेमनारायण भगत (60), राजन कुमार भगत (40) पुत्र शिवदयाल भगत व असफाक अंसारी (25) पुत्र कयूम अंसारी घायल हो गये.
मामले में एक पक्ष के आवेदन पर पुलिस ने साहेब अंसारी, मल्लू अंसारी, राजू अंसारी, सलीम, अस्तफाक, कलामुद्दीन, मिस्टर अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. सब इंस्पेक्टर अरविंद पासवान मामले की छानबीन कर रहे हैं.