15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में हुआ परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास

िचकेन पॉक्स के प्रकोप के बाद डाॅक्टरों ने की जांच सीवान : महिला अल्पावास में चिकेन पॉक्स के प्रकोप की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद सोमवार को वरीय उप समाहर्ता अनीशा सिंह के देख-रेख में सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने सभी 31 संवासिनियों का स्वास्थ्य की जांच किया. जांच […]

िचकेन पॉक्स के प्रकोप के बाद डाॅक्टरों ने की जांच

सीवान : महिला अल्पावास में चिकेन पॉक्स के प्रकोप की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद सोमवार को वरीय उप समाहर्ता अनीशा सिंह के देख-रेख में सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने सभी 31 संवासिनियों का स्वास्थ्य की जांच किया. जांच टीम ने पाया कि कुल सात महिला संवासिनी चिकेन पॉक्स से संक्रमित हुई थी. जो अब ठीक हो चुकी है. संवासिनियों की देखरेख करने वाली महिला पदाधिकारी भी चिकेन पॉक्स से संक्रमित है. जिन संवासिनियों को चिकेन पॉक्स हुआ था.
उन्होंने शरीर में खुजली होने की शिकायत डॉक्टरों से किया. मेडिकल टीम ने उनको दवा लिख कर खाने की सलाह दी. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी है. उसमें अमित कुमार, महिला डॉक्टर मिताली तथा एएनएम मालती शामिल है. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार मेडिकल टीम प्रत्येक सप्ताह में एक दिन संवासिनियों की मेडिकल जांच करेगी. उन्होंने बताया कि अल्पावास के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संवासिनी की तबीयत खराब होने पर इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को अवश्य दें. ताकि उसका समय से इलाज किया जा सके.
इधर शनिवार को जिला सर्वेक्षण इकाई द्वारा जब महिला अल्पावास में चिकेन पॉक्स के प्रकोप होने की जांच की गयी. जांच में यह बात सामने आयी कि छपरा से 14 जुलाई को आने वाली संवासिनियों में चार चिकेन पॉक्स से संक्रमित थी. उन चारों संवासिनों ने महिला पदाधिकारी सहित सात अन्य संवासिनियों को संक्रमित कर दिया था. जिसकी सूचना विभाग के पदाधिकारियों को न देकर सदर अस्पताल के ओपीडी में दिखाकर दवा दी गयी. इसमें से तीन संवासिनी संक्रमित हालत में ही अपने घर को चली गयी थी.
आज सोमवार को जब जांच करने वरीय उपसमाहर्ता अनिशा सिंह, डीपीओ तारीनी, डीपीएम प्रेम प्रकाश महिला अल्पावास पहुंची तो मीडियाकर्मी भी गेट के पास पहुंच गये . जब वरीय उपसमाहर्ता जांच कर बाहर निकली तो गाड़ी में बैठकर कर निकल गयी . अल्पावास का कोई कर्मचारी इस संबंध में एक शब्द बोलने को तैयार नहीं थे. मौके पर अल्पावास पुर्नवास पदाधिकारी प्रीति कुमारी मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें