21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरवारा : रॉयल्टी नहीं देने पर 15 चिमनी संचालकों पर मुकदमा दर्ज

तरवारा में करेंट लगने से युवक की मौत तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौधरीपटी गांव में सोमवार की अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब उमेश साह के सत्रह वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए […]

तरवारा में करेंट लगने से युवक की मौत
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौधरीपटी गांव में सोमवार की अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब उमेश साह के सत्रह वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले गये जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि मृतक सोनू कुमार तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था और वे इंटर का छात्र था.
इधर मृतक सोनू कुमार का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव चौधरीपट्टी गांव स्थित घर पहुंचा तो परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से कोहराम मच गया तथा दरवाजे पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. पिता उमेश साह, मां तथा भाई बहन रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीण शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बढ़ा रहे थे.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है. अगर किसी में द्वारा आवेदन प्राप्त होगी तो अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें