तरवारा. जीवी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से अप्रैल, 2018 में कर लिया गया था. इसको लेकर अपहृता के पिता ने थाने में आवेदन देकर माधोपुर गांव निवासी लाल किशोर राम के पुत्र धन कुमार राम को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री का अपहरण शादी की नीयत से बहला-फुसला कर धनकुमार राम द्वारा अपने परिजनों के सहयोग से कर लिया गया है. उक्त दर्ज कांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर अपहृता को माधोपुर गांव निवासी अपहरणकर्ता धन कुमार राम के घर से महिला चौकीदार के सहयोग से बरामद कर लिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बरामद लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज गया है.
प्रेम परवान चढ़ा, तो दोनों ने घर से भाग कर रचा ली शादी : पांच वर्षों से चल रहा प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा तो दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट मैरेज कर लिया जो अपहृता के पिता को रास नहीं आया और उन्होंने शादी की नीयत से नाबालिग युवती का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में माधोपुर गांव निवासी लाल किशोर राम के पुत्र धन कुमार राम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी.
बरामद अपहृता ने सुनायी आपबीती : माधोपुर गांव निवासी बरामद अपहृता ने बताया कि मेरे और धन कुमार के बीच पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हम दोनों जब मिडिल स्कूल में पढ़ रहे थे तभी से हम दोनों एक साथ जीने और मरने की कसमें खाने लगे. उसके बाद
हमलोग भाग गये.
शादी करवाने की बात बोल कर घर बुलवाया और पिटाई करने लगे. इससे मेरा प्रेमी घायल हो गया. उसका इलाज कराने उसके घर वाले सीवान सदर अस्पताल ले गये जहां से हम दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया.